कोडरमा। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव ने शिव वाटिका झुमरीतिलैया में प्रेसवार्ता कर केन्द्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार में देश का मान सम्मान बढ़ा है, समाज के अंतिम व्यक्ति तक अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। वहीं उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना, किसान सम्मान निधि योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया और कहा कि इनसे जरुरतमंद परिवारों का काफी मदद हुआ है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना जोकि जल नल के जरिए प्रत्येक घर में पीने का शुद्ध पानी की व्यवस्था कराई जा रही है, लेकिन राज्य के हेमंत सरकार के नियत और नीति साफ नहीं रहने के कारण जल नल योजना को टुकड़ों में कर बोरिंग कर छोटे-छोटे जल मीनार लगाकर पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जोकि कारगर साबित नहीं हो रहा है। विधायक ने आगे बताया कि प्रदेश के हेमंत सरकार की विफलताओं व कुशासन का दंश झारखंड की जनता को झेलना पड़ रहा है अब जनता बदलाव चाहती है। अबकी बार झारखंड में डबल इंजन की सरकार होगी।
वहीं उन्होंने कहा कोडरमा में मेडिकल काॅलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय का स्थापना एवं कई शिक्षण संसाधन कोडरमा में खोले गये, कई एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई सड़कों का निर्माण व कई ऐम्स अस्पताल का निर्माण कराया गया, कई नए हवाई अड्डों का निर्माण कराया गया, कई यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया गया। इतना ही नहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों शौचालय का निर्माण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई के साथ घर-घर कचरा उठाव का अभियान चलाया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 करोड से अधिक रोगियों को इलाज का लाभ पहुचा है।
मैनें भी 100 टी.बी. रोगियों को मुफ्त इलाज हेतु गोद लिया था, जिसके तहत दवा के साथ-साथ रोगी को बिटामिन व प्रोटिन युक्त अनाज पैकेट मुहैया करवाया था, जिसमें दाल, चना, मुंगफली, गुड, सरसों तेल व सोया तेल उपलब्ध कराया गया। वहीं आवास योजना के तहत सवा करोड़ से अधिक लोगों को पक्का मकान मुहैया हुआ है। लोगों को निर्बाध बिजली मिल सके इसके लिए अपने विधानसभा अंतर्गत कुल सात विभिन्न स्थानों पर पावर सब स्टेशन का निर्माण करवाया। ग्रामों में लगभग 150 से अधिक कृष्णा शेड एवं शमशान शेड बनवाई, अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 किमी ग्रामीण एवं शहरी सड़क बनवाई। उन्होंने बताया कि पिछले 9 वर्षों का केंद्र सरकार के कार्यकाल बेमिसाल रहा है और इन 9 वर्षी में जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिसका सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है।
केंद्र सरकार के कार्यकाल के उपलब्धियां को हम सभी कार्यकर्ता विधानसभा के सभी घरों में जा जाकर बताना है। मौके पर नितेश चंद्रवंशी, रवि मोदी, रामचंद्र सिंह, चंद्रशेखर जोशी, संजीव यादव, जूही दासगुप्ता, प्रवीण पांडेय, सुनीति सेठ, विजय सिंह, राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, संजय शर्मा, नवीन चैधरी, राजा यादव, चंदन बर्णवाल, अमित सिंह आदि लोग शामिल थे।