हजारीबाग: आज दिनांक 21.07.2023 को नगर निगम , हजारीबाग द्वारा वार्ड 5 सिचाई कॉलोनी, दीपुगरहा स्थित वार्ड विकास केंद्र में शिविर लगाया गया। प्रशासक प्रेरणा दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना तथा लोगों को वार्ड के विकास में जनसहभागिता को बढ़ावा देना है।प्रशासक ने जानकारी दी कि प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाया जाएगा।उन्होंने लोगो से समस्या सुनी तथा उसके निराकरण का आश्वाशन दिया।शिविर में रोड़ नाली से संबंधित शिकायतों के त्वरीत निराकरण करने को अभियांत्रिकी कोषांग को निदेशित किया।
शिविर में विधुत से संबंधित 8, रोड़ नाली से 7 ,स्ट्रीट वेंडर लोन से 8 , जन्म से संबंधित 8, राजस्व तथा होलडिंग से 8 ,पी एम ए वाई से 1, सफाई से 1 तथा जलापूर्ति से 5 आवेदन प्राप्त हुआ। कई आवेदनों का निष्पादन शिविर में ही हो गया।प्रशासक के निदेशानुसार रोड़ ,नालियों से संबंधित आवेदनों के निस्पादन हेतु अभियंता द्वारा भौतिक निरक्षण किया, नक्शे से संबंधित मामलों का निरक्षण टाउन प्लानर आलोक नारायण तथा अर्बन प्लानर विनीता खलखो ने किया।शिविर के आयोजन से वार्ड वासी उत्साहित थे तथा उन्होंने शिविर आयोजन के लिए प्रसशसक को आभार प्रकट किया।