हजारीबाग: माननीय सांसद हजारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति श्री जयंत सिन्हा जी ने नई दिल्ली में 20 जुलाई 2023 को वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान गूगल, भारतीय रिज़र्व बैंक व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ साइबर सुरक्षा व साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
श्री जयंत सिन्हा जी ने समिति के सदस्यों व बैंक, मंत्रालय व कंपनी के पदाधिकारियों के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम पर संवाद कर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के वित्तीय परिदृश्य के विकास को गति देने में इस तरह के अपराध बाधा उत्पन्न करते हैं। इन पर रोक लगाने व नियंत्रण रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
श्री जयंत सिन्हा जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश में साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण बैठक में अपने बहुमूल्य सुझाव देने हेतु अपने सभी सहकर्मियों और बैंकों व कंपनियों के प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।