हजारीबाग: हजारीबाग सदर अस्पताल जब उत्क्रमित होकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना तो लोगों की एक आस जगी की स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों को यहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन कई व्यवस्थाएं सदर अस्पताल के वक्त जो संचालित थी वो भी कम हो गई और जरूरतमंद मरीजों को अब बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हजारीबाग सदर अस्पताल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उत्क्रमित होने के बाद पूर्व में संचालित 24 घंटे सातों दिन की क्लीनिकल पैथोलॉजी सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई और अब यह महज सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक सीमित हो गया।
सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी द्वारा साल 2018 में बतौर विधायक प्रतिनिधि अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में सदर अस्पताल में एक्स-रे और जांच घर की सुविधा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध कराने की मांग पर तत्कालीन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर यह सुविधा बहाल की गई तो जरूरतमंद मरीजों को ना सिर्फ इसका लाभ मिला बल्कि मरीजों के परिजनों को भी लगने लगा की स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव हो रहा है। लेकिन जैसे ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपग्रेड हुआ यह व्यवस्था बदल गई और अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रात्रि 8:00 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक आने वाले मरीजों को क्लीनिकल पैथोलॉजी की सेवा के लिए बाहरी जांचघरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
रात्रि में आने वाले प्रसूति मरीज और आपातकालीन मरीजों को किसी भी प्रकार के क्लीनिकल और पैथोलॉजिकल जांच के लिए या तो सुबह का इंतजार करना पड़ता है या फिर बाहरी जांच घरों के शरण में जाना पड़ता है। ऐसे में अस्पताल कर्मियों को भी जांच घरों के नाम पर दलाली करने का अवसर मिल रहा है और जांच घर वाले भी जरूरतमंद मरीजों से मनमानी दर वसूलते हैं। हजारीबाग में रात्रि में निजी जांच घर भी अत्यधिक बंद रहते है जिससे मरीज और उनके परिजनों को कई प्रकार की समस्याओं को झेलना पड़ता है ।
इस ज्वलंत और गंभीर समस्या को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने शुक्रवार को एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ.ए.के.सिंह से सुप्रीटेंडेंट कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर तत्काल एचएमसीएच के क्लिनिकल पैथोलॉजी को 24 घंटे सातों दिन के लिए सुचारू करते हुए जरूरतमंद मरीजों के हित में सेवारत करने और रात्रि में भी सभी प्रकार के क्लीनिकल पैथोलॉजिकल जांच सुनिश्चित कराने के साथ ही ऐसे जांच जो फिलहाल यहां नहीं हो रहें है उसे भी शुरू कराने की मांग की ताकि जरूरतमंद मरीज को अस्पताल में ही विभिन्न प्रकार के क्लीनिकल पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके और उन्हें राहत मिल सके।
विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस संबंध में हजारीबाग की पायुक्त नैंसी सहाय को भी ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए उनसे मरीजों के हित में अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी को 24 घंटे सातों दिन के लिए खुलवाने की मांग की है ।
विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पैथोलॉजी को 24 घंटे के लिए सेवारत किया जाएगा। डॉ.विनोद कुमार ने रंजन चौधरी को बताया की जल्द ही अस्पताल के पैथोलॉजी में फुली ऑटोमेटेड बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर और फुली ऑटोमेटेड इम्यूनोएस्साय एनालाइजर बेस्ट क्वॉलिटी का मशीन भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की इस संबंध में हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय और उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित से उनकी सकारात्मक चर्चा हुई है। डॉ.विनोद कुमार ने सिविल सर्जन से दो ओर लैब टेक्नीशियन के लिए भी आग्रह करने की बात कही है।
ज्ञात हो की फिलहाल हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी में 9 टेक्नीशियन, 01 कंप्यूटर ऑपरेटर, 01 पर्ची काटने वाला, 01 स्वीपर और 01 चपरासी पदस्थापित हैं ।