कोडरमा। मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग पर ग्राम डुमरडीहा में एक बोलेरो एवं एक स्विफ्ट कार के बीच शनिवार दोपहर आमने-सामने की टक्कर होने से दोनों गाड़ी पर सवार एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मदद के लिए पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के एिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो पहुंचाया। जहां उपस्थित डाॅक्टरों ने गंभीर रूप से घायल चार व्यक्ति तथा महिला का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घायलों की पहचान गिरिडीह जिला के सीमावर्ती क्षेत्र गोरहंद निवासी अयोध्या पासवान, प्रकाश पासवान, बिरेंद्र पासवान, पोखराज पासवान, उर्मिला देवी एवं राजेंद्र यादव के रूप में किया गया।
इधर घटना में घायल एक महिला की बाद में मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या पासवान समेत चार पुरुष महिंद्रा बोलोरो जेएच02बीएन/5099 से कोडरमा की जा रहे थे, वहीं विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार डब्लूबी19एच/9271 से महिला समेत एक अन्य पुरुष मरकच्चो की ओर जा रहे थे। दोनों गाड़ी में टक्कर चालक को नींद आने के कारण से हुई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मरकच्चो पुलिस एसआई विशाल कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा दोनों वाहन को सड़क से किनारे करवाकर आवागमन सामान्य करवाया।
वहीं दूसरी ओर नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर विंडोमोह मोड़ के समीप बोलेरो व पिकअप के टक्कर में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप वाहन आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला बाॅर्डर के अस्थाई चेकनाका को लेकर लेकर बरियारडीह स्थित डूमरगढ़हा के समीप स्थापित करने के लिए जा रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो वाहन व पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो चालक डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडाकोला निवासी 45 वर्षीय उद्दीन मियां के अलावा लगभग आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लेते हुए गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।