डोमचांच (कोडरमा)। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनाडीह पुल के समीप एक टेलर ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घायलों की पहचान पंकज पंडित पिता टुकलाल पंडित और उसकी पत्नी पुरनाडीह निवासी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दोनों पति-पत्नी तिलैया से शादी समारोह से वापस अपने घर पुरनाडीह जा रहे थे। इसी दौरान कोडरमा की तरफ जा रही टेलर ने मोटरसाइकिल सवार दोनों दंपति को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद ट्रेलर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर नवलशाही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया एवं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को थाना ले जाया गया।