सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत मरचोई से अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को मरचोई में भव्य कलश शोभयात्रा निकाली गयी। वहीं शोभायात्रा में लगभग हज़ारों की संख्या महिलाएं और पुरूष के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो मरचोई स्थित मनोकामना सिद्धपीठ देवी मंदिर से चलकर कटहरा, पचमौह, राउतडीह समलडीह, बरियारडीह, गोहलिया, बासोडीह के रास्ते होते हुए पूरे मरचोई गांव भ्रमण करते हुए मनोकामना सिद्धपीठ मंदिर मरचोई जाकर शोभायात्रा संपन्न हुआ। वहीं हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु ढोल, डीजे, बाजे, भांगड़ा के साथ जय श्री राम के नारे से वातावरण भगवामय हो गया।
लगभग हज़ारों श्रद्धालुओ के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में माता सीता, राम, लक्ष्मण एवं हनुमान जी मुख्य आकर्षक का केंद्र बने रहे। वहीं एहतियात के तौर पर किसी भी घटना से निपटने के लिये सतगावां प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी दिवाकर कुमार, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, अवर निरीक्षक आनंद कुमार साह व अन्य अपने दल बल के साथ चुस्त दुरुस्त के साथ चौकस रहे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी स्वास्थ्य टीम के साथ पूरी यात्रा में उपलब्ध रहे। वहीं बासोडीह बाजार स्थित गणेश मंदिर के समीप समाजसेवी भोला प्रसाद बर्णवाल के द्वारा श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद का व्यवस्था किया गया था। वहीं समाजसेवी सेवा निवृत्त शिक्षक मो. अजहर रवानी ने श्रद्धालु राम भक्तों के बोतल पानी की व्यवस्था किया जो हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल कायम किया। इस शोभायात्रा कार्यक्रम से क्षेत्र भक्तिभाव में रम गया और पूरा क्षेत्र राममय हो गया।
वहीं दूसरी ओर जिप सदस्य नीतू कुमारी ने नारायडीह के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया। जब कमीरगंज, नंदुडीह, डुमरी, दुमदुम्मा, खैरा, सिहास, शिवपुर, नासरगंज में भी शोभायात्रा निकाली गयी। वहीं गणेश मंदिर, बाली महादेव, शिवपुर बजरंगबली मंदिर, खुट्टा शिव मंदिर, अंगार बजरंगबली मंदिर, नासरगंज भगवती मंदिर सहित प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य पूजा अर्चना व प्रसाद का वितरण की गई। वहीं रात्रि में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दीपोत्सव उत्सव मनाई गई। मौके पर डीएसओ सह मजिस्ट्रेट के रूप में अविनव पूर्णेन्दु, उत्तम सिंह, बालमुकुंद सिंह, रंजीत सिंह, मनोज सिंह, बालमुकुंद पांडेय, प्रभाकर सिंह, धनंजय सिंह, आनंदी सिंह, सुधीर सिंह, पवन कुमार सिंह, राजीव शांडिल्य, विकास कुमार, रंजीत कुमार, पप्पू सिंह, धन्नजय यादव, जयप्रकाश यादव, संजय यादव, सरयू महथा, मनोज भगत समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।