झुमरीतिलैया कोडरमा। “हर घर में अब एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा“ राम लला के अयोध्या में पुनर्प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को झुमरीतिलैया राममय हो गया। इस अवसर पर शहर के सभी समाज के लोगों ने प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली, जिसमें बाल, वृद्ध, नर-नारी, आम-ओ-खास सभी राम नाम की शोभा यात्रा से जुड़ते चले गए और एक समृद्ध कारवां बन गया और देखते ही देखते सारा शहर राम मय हो गया।
राम भक्तों के काफिले पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। बच्चे रामायण के पात्रों के गणवेश में काफी आकर्षक लग रहे थे। शोभा यात्रा की शुरुआत महाराणा प्रताप चौक स्थित हनुमान मंदिर से की गई जो शहर का परिभ्रमण करते हुए काली मंदिर, स्टेशन रोड तक चली। शहर के मशहूर गायक कलाकार नवीन पंड्या एवं गिरधारी सोमानी ने अपनी टीम के साथ शानदार भजनों की प्रस्तुति रामलला के शान में दी। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र गण अपने शिक्षकों और प्राचार्यश्री शैलेन्द्र कुमार तथा विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा के साथ पूरी तल्लीनता के साथ इस शोभायात्रा में शामिल रहे।
शोभा यात्रा के प्रारंभ में ही कोडरमा की विधायक डॉ. नीरा यादव भी इस यात्रा से जुड़ीं। इस कार्यक्रम का आयोजन करने और सफल बनाने में शहर सभी समाज के प्रतिनिधियों की भूमिका रही, जिनमें अग्रवाल समाज से हिमांशु केडिया, जैन समाज से सुशील छाबड़ा, माहेश्वरी समाज से बिमल पच्चीसिया, माहुरी समाज के मुन्ना बधानी, बरनवाल समाज के हेल्थ क्लब के अध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र बधानी, मारवाड़ी समाज के नीतीश चंद्रवंशी, रोटरी क्लब एवं लायन्स क्लब तथा इनर व्हील क्लब के कई सदस्य गण एवं शहर के कई गणमान्य इस शोभा यात्रा में शामिल हुए।