भंडरा । प्रखंड के उदरंगी पंचायत के हाटी अम्बेरा में शनिवार को एक परिवार ने ईसाई धर्म छोड़कर वापस अपने सरना धर्म में लौटे। सरना समाज ने इस् परिवार का वापस अपने धर्म में लौटने पर स्वागत किया। प्रखंड क्षेत्र के उदरंगी पंचायत अंतर्गत हाटी कुंबटोली गांव का निवासी सनिया उरांव अपनी पत्नी के साथ 10 वर्ष पहले धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लिया था। इस मामले पर सनिया उरांव के द्वारा बार-बार सरना धर्म में वापस आने की बात की जा रही थी ।स्थानीय ग्रामीण भी उसे सरना धर्म में वापस लाने की चर्चा कर रहे थे। शनिवार को पहान ननका मुंडा, पूजार एतवा उरांव, महतो झरिया उरांव सहित गांव के अन्य ग्रामीणों के समक्ष सनिया एवं उसकी पत्नी सुकरी उरांव को पूरे विधि विधान पूर्वक सरना धर्म में घर वापसी कराया गया । मौके पर सोमरा उरांव कर्मसहाय ऊराव ,सोना मुंडा, पारसनाथ उरांव, रवि उरांव,राम पति उरांव, छोटया उरांव, बिरसा उरांव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
बहला फुसला एव प्रलोभन देकर बनाया गया था ईसाई
ईसाई धर्म अपनाकर 10 वर्षों तक ईसाई धर्म का अनुपालन करने के बाद सरना धर्म में वापस लाया गया। इस संबंध में सनिया उरांव एवं शुकरी उरांव ने बताया कि ईसाई धर्मावलंबियों के द्वारा कई तरह का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में मुझे लाया गया था। ईसाई धर्म अपनाने के बाद मुझे प्रलोभन के अनुसार कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। बाद में मुझे अपने किए गलती का एहसास होने लगा और मैं सरना धर्म में वापस आने के लिए अपना निर्णय ले लिया ।इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मुझे सरना धर्म मे वापस लाने का निर्णय लिया । मैं ईसाई धर्म से वापस सरना धर्म में आया हूं।