सेन्हा-लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव पंचायत ग्राम निवासी ईश्वर महली के पुत्र संतोष महली का खपरैल मकान में देर रात आग लग गया। अगलगी से बगल में राजेन्द्र महली का घर में भी पकड़ लिया। वहीं पीड़ित परिजनों के शोर गुल से स्थानीय ग्रामीण ने रात में उठ आग बुझाने की दिशा में कदम उठाया। आगलगी की सूचना पर भड़गाँव पंचायत मुखिया अनिल उराँव तत्प्रता दिखते हुए घटना की सूचना देर रात थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को दिया। वहीं मुखिया के पहल से ग्रामीणों का सार्थक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। अग लगने का कारण का पता नही चला।
बताया जाता है कि दो माह पूर्व बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। आखिर अगलगी कैसे हुआ इस बिंदु को लेकर जांच पड़ताल जारी है। घटना की सूचना शनिवार को अंचलाधिकारी विजय कुमार को मिलते ही भड़गांव पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अगलगी का जायजा लिया साथ ही पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जांचोपरांत आंशिक क्षति का मुवावजा देने का प्रावधान है। जिसके अनुसार सहयोग करने की बात कही गई।वही संतोष महली एवं राजेन्द्र महली से लिखित आवेदन का मांग किया गया है।