WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
श्रीनगर। शनिवार सुबह जैसे ही श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने बालटाल व पहलगाम से अमरनाथ गुफा की ओर अपनी यात्रा शुरू की, उसी समय अमरनाथ गुफा मंदिर में आरती की गई। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि शनिवार सुबह श्री अमरनाथ गुफा तीर्थस्थल पर आरती की गई। यह आरती उस समय की गई जब श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा मंदिर की ओर अपनी यात्रा शुरू की।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह बालटाल तथा पहलगाम मार्गों से अमरनाथ गुफा तक श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया गया था। इस जत्थे को शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर घाटी की ओर रवाना किया गया था। 62 दिवसीय श्री अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को सम्पन्न हो जाएगी।