बोकारो। विष्णु शर्मा हत्याकांड में चास मुफसिल थाना पुलिस ने नामजद आरोपित सनोज सिंह को रांची से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। यहा जानकारी चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी।
चास एसडीपीओ ने बताया कि 19 मई को विष्णु शर्मा को चास के शिवपुरी कॉलोनी चास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भागीरथ शर्मा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था, जिसमें सनोज सिंह और श्रृष सिंह दोनों निवासी शिवपुरी कॉलोनी चास, अजीत सिंह निवासी शिवशक्ति नगर चास के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस दबिश के कारण 25 मई को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अजीत सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित सनोज सिंह को पटना से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 315 एमएम की गोली-09 पीस एवं खोखा 06 पीस भी बरामद किया गया है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि जमीन लेनदेन को लेकर सहयोगी अजीत सिंह के साथ मिलकर विष्णु शर्मा को गोली मार कर हत्या कर दी गई।