झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर में प्रशासन द्वारा चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कोडरमा विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ उजाड़ा नही जाय बल्कि गरीबों को बसाने पर ध्यान दिया जाय, यह सही है कि जिस प्रकार शहर में सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदारों द्वारा ठेला, झोपड़ीनुमा दुकान आदि लगाए जा रहे है, उससे आये दिन जाम की स्थिति उप्तन्न हो रही है, जिससे आमजनों को कई तरह की परेशानियों का सामना करता पड़ता है, ऐसे में सड़क किनारे लगे दुकानों, ठेले को हटाना भी जरूरी है, लेकिन उन्हें हटाने से पहले जिला प्रशासन और नगर प्रशासक उन गरीब फुटकर विक्रेताओं को पहले कहीं दूसरी जगह बसाने का व्यवस्था करे, ताकि उनका रोजी रोटी में कोई बाधा उतपन्न न हो।
वहीं विधायक ने कहा कि जिस तरह से फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया है वह चिंतनीय है, उन्होंने हटाये गए दुकानदारों को ब्लॉक मैदान, बाजार समिति, बस पड़ाव या अन्य कोई उपयुक्त जगह ओर बसाने की बात कही है। विधायक ने नगर प्रशासन के कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर प्रशासन दुकानदारों से एक तरफ टैक्स वसूली करती है और दूसरी ओर अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का भयादोहन कर रही है। शहर में साफ सफाई की कमी है, झुमरीतिलैया शहर में कई ऐसे जगह है, जहां पार्किंग की व्यवस्था किया जा सकता है, लेकिन नगर प्रशासन इस ओर ध्यान ही नही दे रही है।