अलकडीहा। आउटसोर्सिंग परियोजना में पिछले दिनों हुई तोड़फोड़ मामले में प्रबंधन कि ओर से एटक के क्षेत्रीय सचिव सतेन्द्र गुप्ता के खिलाफ कि गयी मुकदमा के विरोध में शुक्रवार को एटक समर्थकों ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर आउटसोर्सिंग एवं बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला दहन किया। संघ समर्थकों ने प्रबंधन का पुतला लेकर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर पुतला दहन किया। इस दौरान एटक के दर्जनों समर्थकों ने प्रबंधन का पुतला लेकर जुलुश कि शक्ल में पहुंचकर प्रबंधन विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर प्रबंधन के अलकडीहा आउटसोर्सिंग परियोजना में पिछले दिनों हुई तोड़फोड़ मामले में प्रबंधन कि ओर से एटक के क्षेत्रीय सचिव सतेन्द्र गुप्ता के खिलाफ कि गयी मुकदमा के विरोध में शुक्रवार को एटक समर्थकों ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर आउटसोर्सिंग एवं बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला दहन किया।
इस दौरान एटक के दर्जनों समर्थकों ने प्रबंधन का पुतला लेकर जुलुश कि शक्ल में पहुंचकर प्रबंधन विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर प्रबंधन के दबंगई पर विरोध जताया।इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उचित महतो ने कहा कि लोदना क्षेत्र में अन्य संगठनों के समर्थको के लगातार एटक में शामिल होने से एटक विरोधियों में खलबली मची हुई है। आउटसोर्सिंग प्रबंधन ऐसे ही दलाल संगठनों के दबाव में उसके नेता सतेंद्र गुप्ता को झूठा मुकदमा में फंसकर एटक को कमजोर करने में लगे हैं। उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दिया कि अविलंब झूठा मुकदमा वापस नहीं लेने पर अब चक्का जाम आंदोलन करने को एटक बाध्य होगा। मौके पर उचित महतो के अतिरिक्त गणेश पासवान, योगेश यादव,कौशिक राजन, जितेन्द्र सिंह, सुरेश पासवान, रामसेवक साव,बढन यादव,जाकीर खान आदि थे। दबंगई पर विरोध जताया।इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उचित महतो ने कहा कि लोदना क्षेत्र में अन्य संगठनों के समर्थको के लगातार एटक में शामिल होने से एटक विरोधियों में खलबली मची हुई है।
आउटसोर्सिंग प्रबंधन ऐसे ही दलाल संगठनों के दबाव में उसके नेता सतेंद्र गुप्ता को झूठा मुकदमा में फंसकर एटक को कमजोर करने में लगे हैं। उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दिया कि अविलंब झूठा मुकदमा वापस नहीं लेने पर अब चक्का जाम आंदोलन करने को एटक बाध्य होगा। मौके पर उचित महतो के अतिरिक्त गणेश पासवान, योगेश यादव,कौशिक राजन, जितेन्द्र सिंह, सुरेश पासवान, रामसेवक साव,बढन यादव,जाकीर खान आदि थे।पुतला लेकर जुलुश कि शक्ल में पहुंचकर प्रबंधन विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर प्रबंधन के दबंगई पर विरोध जताया।इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उचित महतो ने कहा कि लोदना क्षेत्र में अन्य संगठनों के समर्थको के लगातार एटक में शामिल होने से एटक विरोधियों में खलबली मची हुई है। आउटसोर्सिंग प्रबंधन ऐसे ही दलाल संगठनों के दबाव में उसके नेता सतेंद्र गुप्ता को झूठा मुकदमा में फंसकर एटक को कमजोर करने में लगे हैं।
उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दिया कि अविलंब झूठा मुकदमा वापस नहीं लेने पर अब चक्का जाम आंदोलन करने को एटक बाध्य होगा। मौके पर उचित महतो के अतिरिक्त गणेश पासवान, योगेश यादव,कौशिक राजन, जितेन्द्र सिंह,