कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन के एलुमनी एसोसिएशन ऑफ ग्रिजली काॅलेज एजुकेशन के तत्वावधान में झुमरीतिलैया के अड्डी बंगला स्थित वृद्धा आश्रम का भ्रमण किया। महाविद्यालय के एलुमनी एसोसिएशन के एलुमनी सदस्यों एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा दैनिक उपयोग की सामग्री, फल, मिठाई, कपड़े, हलुआ, पूरी-सब्जी, बिस्कुट, सत्तू आदि वृद्धजनों को वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति को महाविद्यालय के सदस्यों द्वारा नगद राशि भी भेंट की गई।
एलुमनी सदस्यों ने वृद्धजनों के समस्याओं से अवगत होते हुए उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु विकास कुमार ने वृद्ध जनों के लिए भजन गाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की संस्कृती ही वृद्धजनों को सम्मान एवं सहयोग करना सिखाती है, हमें हरसंभव इनका ख्याल रखने की आवश्यकता है।वहीं उपनिदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने कहा कि वृद्धजन हमारे निवर्तमान अस्तित्व का दर्पण है। हमें समाज के सभी वृद्धजनों से जीवन जीने की अदभुत कला-कृति एवं नैतिकता का संचारण होती है। राष्ट्र के भविष्य का पृष्ठभूमि भी हमारे वृद्धजन हैं।
वहीं प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने कहा है हमें सदैव वृद्ध जनों के स्वास्थ्य एवं खानपान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। मौके पर संजय अग्रवाल, अनिल दास, शशांक कुमार सिन्हा, सौरभ शर्मा, उमापति मिश्रा, अरुण कुमार दास, चुन्नु कुमार, सोनू पंडित, राहुल यादव, डाॅ. मनीष कुमार पासवान, डाॅ. पुजा कुमारी, डाॅ. पवन कुमार, खुश्बू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, सीताराम यादव, सुचित कुमार, ओंकार कुमार समेत सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।