कोडरमा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सतगावां प्रखंड के समलडीह, डोमचांच प्रखंड के नावाडीह व मधुबन, कोडरमा प्रखंड के पुरनानगर, चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह, जयनगर प्रखंड के चेहाल और मरकच्चो प्रखंड के तेलोडीह पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह में आयोजित शिविर में उपायुक्त मेघा भारद्वाज शामिल हुई।
वहीं उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांवों से आये आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की सभी तरह की योजनाओं से योग्य लाभुकों को अच्छादित करना है। उन्होंने कहा कि आप अपने समस्या से संबंधित आवेदन दें, आपके समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठायें और अपने फसल का बीमा करायें। स्कूली बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। वहीं उन्होंने बीडीओ को सभी योग्य लाभुकों को पेंशन योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया।
आज यहां लगेगा शिविर
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरूवार को सतगावां प्रखंड के वासोडीह, डोमचांच प्रखंड के बगड़ो व बगरीडीह, कोडरमा प्रखंड के बेकोबार उत्तरी व बेकोबार दक्षिणी, चंदवारा प्रखंड के कांको, जयनगर प्रखंड के योगियाटील्हा व सतडीहा और मरकच्चो प्रखंड के सिमरिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।