भागलपुर। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धोबिया काली रोड के पास बीते 30 मई को जमीन कारोबारी राकेश सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को सिटी डीएसपी ने सोमवार को अजय कुमार चौधरी ने दी।
सिटी डीएसपी ने बताया कि इस हत्या को लेकर हबीबपुर थाना में केस दर्ज किया गया था। इस कांड में गौतम कृष्ण और मो० टारजन के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है।
सिटी डीएसपी ने बताया कि भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली की मो शाहनशाह अवैध हथियार के साथ मुअज्जमचक में घुम रहा है। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने सीटी डीएसपी के निगरानी में एक टीम गठित की गई और छापेमारी के दौरान मो० शाहनशाह अंसारी को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। मो० शाहनशाह ने राकेश हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इस आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है।