WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जम्मू। श्री अमरनाथ तीर्थ यात्रा के लिए 4132 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास बेस कैंप से कश्मीर घाटी के लिए मंगलवार सुबह रवाना हुआ।
मंगलवार सुबह 4132 तीर्थयात्री 151 वाहनों के काफिले में जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुए। रवाना हुए जत्थे में 2872 पुरुष, 1168 महिलाएं, 18 बच्चे, 68 साधु और 06 साध्वियां शामिल थीं।
कुल 4,132 तीर्थयात्रियों में से 1808 तीर्थयात्री सुबह 3ः04 बजे बालटाल बेस कैंप और 2324 तीर्थयात्री सुबह 3ः54 बजे पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुए, जहां से वे बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की अपनी आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे। पिछले 18 दिनों में तीन लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं।