रांची। हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने फायरिंग मामले के आरोपित तल्हा उर्फ मोहम्मद शाहेब उर्फ विपिन (22) को गिरफ्तार किया है। किसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 29 मई को पारिवारिक विवाद को लेकर फायरिंग की घटना को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के खेत मुहल्ला में अंजाम दिया गया था। सिटी एसपी ने बताया कि तल्हा उर्फ मोहम्मद शाहेब ने परिवारिक विवाद में सुबह में मोहम्मद शान हथियार तान दिया था। उसी दिन रात को मोहम्मद शान के भाई मोहम्मद इरफान पर भी लेक रोड स्थित छाता मस्जिद के सामने गोली चला दिया। फायरिंग में मोहम्मद इरफान बाल-बाल बच गया। गोली चलाने के बाद वहां भीड़ लगने लगी। लोगों की भीड़ को देखते हुए आरोपित वहां से भाग गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ा तलाब छठ घाट के समीप से आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पूछताछ में आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि फायरिंग करने के बाद शिवाजी चौक हिंदपीढ़ी होते हुए बड़ा तालाब की ओर भाग गया था। इस दौरान पुलिस के डर से फायरिंग किये हुए हथियार को उसने बड़ा तालाब में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि बड़ा तालाब सर्च करने पर हथियार नहीं मिला।