श्री बंशीधर नगर/रमना। थाने की पुलिस ने गत दिनों शहीदा बीबी नामक महिला की हुई हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। उसकी हत्या कोई और ने नहीं बल्कि खुद उसका पति जैनुल अंसारी ने एक सुनियोजित साजिश के तहत की थी। यह जानकारी बुधवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने दी।
उन्होंने कहा कि जैनुल अंसारी ने अनुसंधान के दौरान बताया कि उसने अपनी पत्नी शहीदा बीबी की हत्या किसी से नाजायज संबंध होने की शक के आधार पर की है। पूछताछ के दौरान उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जैनुल अंसारी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी सहीदा बीबी के चरित्र पर शक था। जिस कारण उसने सुनियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, अभियुक्त का हत्या के दौरान पड़े खून के छींटे वाला कपड़ा, मोबाईल के अलावे ट्रेन टिकट बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गत दिनों रमना थाना क्षेत्र के टंडवा गांव के चौकीदारी महुआ के पास से सहीदा बीबी नामक महिला का शव बरामद किया गया था। एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। जिसमें एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, रमना के थाना प्रभारी कृष्णकांत कुशवाहा, एएसआई विवेक कुमार पंडित, महिपाल पूर्ति को शामिल किया गया था।
एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के दौरान मृतका के पति जैनुल अंसारी को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी धुरकी थाना क्षेत्र से की गई है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि जैनुल अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्रेसवार्ता में एसडीपीओ के अलावे रमना थाना के थाना प्रभारी कृष्णकांत कुशवाहा एवं विवेक पंडित भी मौजूद थे।
जैनुल ने तमिलनाडु में बनायी थी पत्नी की हत्या की प्लानिंग
श्री बंशीधर नगर/रमना। जैनुल ने अपनी पत्नी की हत्या की प्लानिंग तमिलनाडु में ही बनायी थी। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान जैनुल ने बताया कि वह तमिलनाडु में मजदूरी का काम करता था। वह दस पंद्रह दिन पूर्व ही घर से तमिलनाडु गया था। वह अपनी पत्नी के पास जब भी कॉल करता था तो उसका मोबाईल व्यस्त बताता था। वह किसी की सुनती नहीं थी और मनमाने तरीके से काम करती थी। जिससे उसे पत्नी पर किसी और से नाजायज संबंध होने का शक हुआ था।
उन्होंने बताया कि इसी शक को लेकर उसने एक सुनियोजित तरीके से हत्या की प्लानिंग बनाई। वह अपनी पत्नी को कॉल कर मिलने की बात बताई। साथ ही वह कहा कि मन नहीं लग रहा है मैं मिलने आ रहा हूं किसी को खबर नहीं होनी चाहिये। मिलकर मैं पुनः तमिलनाडु चला जाऊंगा।
एसडीपीओ ने बताया कि जैनुल 28 मई को नगर ऊंटारी ट्रेन से पहुंचा और नगर ऊंटारी के एक दुकान से उसने चाकू खरीदी। फिर प्लान के मुताबिक टंडवा पहुंचकर अपनी पत्नी को घर से कुछ दूरी पर स्थित चौकीदारी महुआ के पास बुलाया। पत्नी से मिलने के बाद वह पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि पत्नी पर तबतक वार करते रहा जबतक की सहीदा की मौत न हो जाय। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने मामले को डायवर्ट करने के लिये वहां चाकू, कंडोम आदि रखकर वहां से रात में ही फरार हो गया। उसने नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के पास एक गुमटी के ऊपर हत्या के दौरान पड़े खून के छींटे वाला कपड़ा को फेंक कर जबलपुर के लिये निकल गया।