पटना/मुजफ्फरपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में कहा कि जब तक सनातन का एक एक बच्चा जीवित रहेगा तब तक बजरंग बली की पूजा होगी और बजरंग दल रहेगा।
केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां जिले के सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल पर नीतीश सरकार पर जमकर प्रहार किया।
उन्होंने बजरंगबली की पूजा और बजरंग दल पर रोक लगाने के सवाल पर कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक है कि हिंदुओं के खिलाफ बोलेंगे तो मुसलमान का वोट बैंक हासिल होगा। यह समाज को आपस में विभाजित कर देने की साजिश है। जबतक सनातन धर्म का एक एक बच्चा जीवित रहेगा तब तक बजरंगी बलि की पूजा होगी और बजरंग दल रहेगा और ऐसा न होने पर विरोध भी होगा ।
जातिगत जनगणना पर हाईकोर्ट के रोक लगाने के मामले में गिरिराज सिंह ने कहा कि हम सब भी इसके पक्षधर है। यह होना चाहिए लेकिन सरकार पहले हिसाब दे कि हिन्दू धर्म के कितने दलित समाज और पिछड़ी जाति के लोगो को नए सिरे से नौकरी मिली है और सरकार उसके लिए क्या कुछ किया है ।