आमरापाड़ा (पाकुड़): पेयजल की समस्या को लेकर गुरूवार को करीब छ:बजे प्रखंड के पाडेरकोला गांव के चौक में ग्रामीणो ने पाकुड़-दुमका मुख्य पथ को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर सड़क पर बर्तन व पत्थर रख कर पेयजल समस्या को लेकर जाम कर दिया। ग्रामीण रविंनाथ टुडू, सज्जाद अंसारी, सर मोहम्मद अंसारी, नूर अंसारी, मनशूर अंसारी, विनोद मिर्धा, आदि ने बताया कि हर घर नल जल योजना के तहत पिछले पांच माह में पहले ही गांव के कई मोहल्ले में डीप बोरी कराया गया था। पर बोरिंग किए गए स्थान पर अभी तक मोटर व पाइपलाइन नही बिछाए जाने से घरों में पेयजल की आपूर्ति नही हो पा रही है। साथ ही कहा कि हम लोगो को पिंड के पानी के लिए करीब दो किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ता है।
जाम करने में काफी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे। उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना के एसआई देवानन्द प्रसाद पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुँचकर ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के जेई दिनेश मंडल जाम स्थल पहुँचर कर ग्रामीणों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद करीब 10 बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम स्पाप्त किया। उधर सड़क जाम के कारण पाकुड़ ,दुमका ,साहेबगंज, बरहरवा, जाने वाले यात्री बस सहित अन्य वाहनों सड़क जाम में फंस गए थे। जो जाम हटने के बाद फिर से वाहनों का आवाजाही चालू हुआ।