ब्यूरो चीफ, उमा शंकर
कोडरमा। विधानसभा चुनाव 2024 के मतगणना की तिथि 23 नवंबर ज्यों-ज्यों करीब आ रही है, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की दिल की धड़कनें दिनों-दिन बढ़ने लगी हैं। अब मतगणना के महज 24 घंटें शेष हैं। वहीं हार-जीत को लेकर अधिकांश लोगों का समय अधिकतर चुनावी-चर्चे में गुजर रहा है। यह कुछ अलग बात है कि प्रत्याशी और समर्थक वोटिंग में पड़े मतों का खुद से चुनावी गणित के जरिए बंटवारा कर अनुमानित आंकड़ों से अपनी जीत पक्की होने का दावा तो कर रहे हैं, पर वोटरों ने जिस खामोशी से वोट डाले हैं, उससे संशय की स्थिति बन गई है।
किसी भी प्रत्याशी के जीत पक्की होने की बात उनकी अंतरात्मा स्वीकार नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि मतगणना की तिथि करीब आते ही सबकी दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं तथा अनुमानित आंकड़ों के आधार पर वे खुद की जीत पक्की होने का दावा करते हुए अपने मन को तसल्ली देने में जुटे हैं। ज्ञात हो कि कोडरमा विधानसभा चुनाव में सीट के सभी 13 प्रत्याशियों की किस्मत फिलहाल ईवीएम में कैद है। मगर पहली बार इस चुनाव में ऐसा हुआ है कि निर्दलीय प्रत्याशी को लोग कम नहीं आंक रहे, बल्कि राजद-भाजपा की जीत-हार में बडी भूमिका में है।
लोग यह भी मान रहे हैं कि कहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी बाजी न मार ले। ऐसे में उनकी जीत-हार के कयास पर ही धूंध छा जा रहा है। पर साफ है कि निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के पिछले चुनाव से अधिक मत प्राप्त होने की स्थिति में भाजपा को नुकशान उठाना पड़ सकता है। जबकि राजद को इसका लाभ मिल सकता है। ठीक इसी तरह कम वोट हासिल करने की स्थिति में भाजपा को लाभ मिलेगा, यह तय है। चूंकि निर्दलीय उम्मीदवार की भाजपा की ही वोट में सेंध लगी है, ऐसा राजनीतिक पंडित भी मानते हैं। इस तरह भाजपा की वोट में निर्दलीय प्रत्याशी की जबर्दश्त सेंध लगने की स्थिति में राजद की मजबूत स्थिति लोग मान रहे हैं। हालांकि मतगणना के दिन साफ हो जाएगा कि किस प्रत्याशी की जीत और किसकी हार होगी।
बता दें कि 2014 और 2019 में कोडरमा सीट पर डाॅ. नीरा यादव लगातार जीत दर्ज की है। इससे पहले 1990 से 1998 तक स्व रमेश प्रसाद यादव और इसके बाद 2014 तक राजद से अन्नपूर्णा देवी विधायक रही है, जो फिलवक्त भाजपा से केन्द्रीय मंत्री हैं। बहरहाल इस चुनाव में 10 साल बाद कोडरमा में लालटेन जलेगा, भाजपा लगाएगी हैट्रिक या अलमारी करेगा चमत्कार? देखने वाली बात होगी। पर जिसकी भी जीत-हार होगी, इसका फासला बहुत ज्यादा नहीं होगा।
कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के ये हैं 13 प्रत्याशी
डाॅ. नीरा यादव-भाजपा
सुभाष प्रसाद यादव-राजद
शालिनी गुप्ता-निर्दलीय
प्रकाश अंबेडकर-बसपा
गालिब मंसूरी-आपकी विकास पार्टी
कामेश्वर महतो-निर्दलीय
महेंद्र प्रसाद यादव-निर्दलीय
राजेश राज-निर्दलीय
रीतलाल प्रसाद सिंह-निर्दलीय
रौनक कुमार यादव-निर्दलीय
वीरेंद्र प्रसाद वर्मा-निर्दलीय
सुनील कुमार सिन्हा-निर्दलीय
योगेंद्र पण्डित-निर्दलीय