कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने गुरुवार को पाॅलिटेक्निक काॅलेज में बनाये गए मतगणना केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मतगणना हाॅल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने, आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग करने, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराने, विधि व्यवस्था चाक चैबंद रखने आदि का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अक्षरशः पालन करते हुए मतगणना हाॅल में सभी प्रकार के जरूरी चीजों को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, इसके अलावे मतगणना कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, उम्मीदवारों और पदाधिकारियों आदि के आवागमन के लिए अलग-अलग बेरिकेडिंग करने, मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट आदि की व्यवस्था करने, पार्किंग एरिया को चिन्हित करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे।