कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर बागीटांड़ स्थित इंजीनियरिंग काॅलेज में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर मतगणना सुपरवाइजर, सहायकों व माइक्रो आॅब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों से अवगत कराते हुए मतगणना कार्य को निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्वक सम्पन्न करवाने को लेकर विभिन्न जानकारियां दी गयी। वहीं प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइंस के आधार पर ही मतगणना कार्य को सम्पन्न करवाएं।
वहीं उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर का मुख्य कार्य सही तरीके से गिनती की प्रक्रिया का पालन करना है, उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सभी अधिकारी सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब वरीय पदाधिकारी को दें, मतगणना हाॅल में प्रवेश और निकास की सख्त निगरानी किया जाय। वहीं उन्होंने माइक्रो आॅब्जर्वर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आवश्यक दस्तावेज और रिपोर्ट्स समय पर प्रस्तुत करें, मतों की गिनती के दौरान मतगणना हाॅल में अनुशासन बनाएं रखें। सभी अधिकारी और कर्मी आपस मे समन्वय बनाकर मतगणना कार्य को सम्पन्न करवाएं। वहीं उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य को सम्पन्न करवाना हमारी प्राथमिकता है।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीएसई अजय कुमार, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, मास्टर ट्रेनर सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, मनोज चैरसिया, रविकांत रवि, रामचन्द्र ठाकुर, नरेश यादव, उमेश सिंहा आदि मौजूद थे।