झुमरीतिलैया (कोडरमा)। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के कोडरमा ब्रांच का गुरुवार को मां गायत्री सूर्या काॅम्प्लेस में उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बिहार झारखंड के हेड शाहिद खान ने फिता काटकर नई ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं सेल्स मैनेजर रंजीत कुमार एवं संजय बर्णवाल के द्वारा पूजा अर्चना किया गया।
वहीं शाहिद खान ने कहा कि पहले टाटा एआईए का कोई ब्रांच कोडरमा में नहीं था, पिछले 9 वर्षों से कोडरमा का काम भी हजारीबाग जिले में होता था। कोडरमा में ब्रांच खुलने से पाॅलिसी धारक एवं अभिकर्ता को काफी सुविधा होगी। वहीं उन्होंने बताया कि टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस भारत में टाटा के अग्रणी नेतृत्व की स्थिति और एशिया प्रशांत क्षेत्र के 18 बाजारों में फैले दुनिया के सबसे बड़े, स्वतंत्र रूप से सूचीबद्ध अखिल एशियाई लाइफ इंश्योरेंस ग्रुप के रूप में एआईए की मौजूदगी शामिल है।
मौके पर विजय शुक्ला, अरुण चंद्रवंशी, नवनीत ओझा, संजय सिंह, संजय मोदी, राकेश राॅय, गुरप्रीत सिंह, रंजीत कुमार, विनोद कुमार, संतोष सिन्हा, संजय बर्णवाल, सतीश कुमार, मनोज बर्णवाल, राजेश कुमार, अरुण मोदी, देवेंद्र कुमार, प्रीति कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।