कोलंबो। स्टार बैटर विराट कोहली (122 नाबाद) और केएल राहुल (111) नाबाद के बीच 233 रनों की नाबाद साझीदारी की बदौलत भारत ने एशिया कप सुपर फोर चरण के वर्षा बाधित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के को 228 रनों से हरा दिया। निर्धारित 50 ओवरों में भारत ने 356 रनो का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान को जीत के लिए 7.12 रन प्रति ओवर की गति से 357 रन बनाने थे, पर 32 ओवर में 128 पर ही आउट हो गयी। कुलदीप नें 5 विकेट झटके। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की हालत पस्त है। 19 ओवर की समाप्ति तक उसने 77 रन ही 3 विकेट खो दिये।
कोहली के 47 शतक व 13000 रन पूरे : आर प्रेमदासा स्टेडियम पर सोमवार को विराट और राहुल पूरी लय में दिखायी दिखे। दोनो बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए मैदान के चारों ओर रनों की बरसात कर दी। विराट ने पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर विश्व के सबसे बढ़िया पेस अटैक को मामूली साबित करते कर शाहीद शाह अफरीदी की गेंद को पुल कर दो रन लिये और इसी के साथ 13,000 रन पूरे कर लिये।
अगली ही गेंद में कवर प्वाइंट में खेल कर सिंगल चुराया और वन डे करियर का अपना 47वां शतक पूरा किया। इस शतक के साथ विराट दुनिया में सर्वाधिक वन डे शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन चुके है। सचिन के रिकार्ड से अब कोहली दो शतक पीछे हैं। विराट ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में मात्र 94 गेंद खेल कर नौ चौके व तीन छक्के लगाये।
राहुल का 5वां शतक : वहीं करीब छह महीने के लंबे अतंराल के बाद वन डे टीम में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाने में सफल हुए केएल राहुल ने अपनी फिटनेस का भरपूर मुजाहिरा पेश किया। उन्होने विराट का भरपूर साथ निभाते हुए रन गति को तेज बनाये रखा। उन्होने 47वें ओवर में नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर करियर का पांचवा शतक पूरा किया। शाहीन शाह अफरीदी सबसे खचीर्ले गेंदबाज रहे। अपने दस ओवर के स्पेल में 79 रन लुटाय।
भारत ने दिया 357 रनों का लक्ष्य : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां दो विकेट पर 356 रन बनाये। भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 122 जबकि लोकेश राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। रविवार को शुभमन गिल ने 58 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाये थे।