कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में संत विनोबा भावे की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी सहित सभी सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं बी.एड. सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं द्वारा संत विनोबा भावे की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत विनोबा भावे हमारे आदर्श हैं, समाज एवं राष्ट्र का उत्थान इनके पदचिन्हों पर चलकर ही किया जा सकता है। साथ ही विनोबा भावे द्वारा दिया गया अध्यात्म एवं शिक्षा के गुर विस्तृत रुप से बताया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने किया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनिल दास ने संत विनोबा भावे के जीवन संघर्ष एवं उनके महत्वपूर्ण भूमिका को बताया। बी. एड. सत्र 22-24 प्रशिक्षु तुलसी साव एवं जितेन्द्र कुमार ने विनोबा भावे की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु राजन कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार पासवान, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, नीरज कुमार एवं शिक्षेक्तर कर्मचारी सुचित कुमार, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, निशा कुमारी आदि मौजूद थे।