दुमका। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व ग्राम ज्योति के संयुक्त तत्त्वावधान में जिला के मध्य विधालय दुधानी में प्राचार्य डॉ0 डुमराज साहा की अध्यक्षता में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर एक कार्यशाला आयोजित किया गया।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में बाल विवाह को रोकना है | विधालय के प्राचार्य डॉ0 डुमराज साहा ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, यह समाज की कुरीति है, बाल विवाह हम जाने अंजाने में अपने ही बच्चे को जोखिम में डाल रहे है, सरकार का कानून किताबो में है, इसे जनाने का कार्य कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व ग्राम ज्योति कर रही है।जब तक समाज जिम्मेदार नहीं होगा कोई भी कुरीति समाज से नहीं भागेगी। हमें जागना होगा जो उसके भुक्तभोगी है उन्हें आवाज उठाना है, आप बच्चे है आपको आवाज उठाना होगा तब जा कर यह बाल विवाह रुकेगा |
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की सदस्य शांतिलता हेब्रम ने बाल विवाह से होने वाले नुकसान और क़ानूनी पहलू पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि बच्चों को तो नुकसान है ही साथ ही उनके माता पिता और समाज को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है जैसे- साहूकार से अधिक व्याज दर पर पैसा लेना और उसे नहीं चुका नहीं पाना इत्यादि। यह माता पिता को आर्थिक नुकसान है | इसलिए इस अभियान का उदेश्य मात्र बाल विवाह में कमी लाना ही नहीं परिवार के आर्थिक नुकसान से भी कानूनी जानकारी दे कर बचाना है|
यह अभियान स्कूल के साथ साथ मुस्लिम समाज के बीच भी आयोजित की गई, जिसमे उनके समाज के मान्य लोगो जैसे मौलाना ,हाफिज, सरदार के साथ समाज के नवाजी,युवा को भी शामिल किया गया,ताकि यह सभी समाज के लिए एक नुकसान दायक प्रथा है | हमें इसे रोकना होगा इसी संकल्प के साथ यह अभियान को चरणबद्ध तरीके से चलाने की भी बात की गई।
इस अभियान को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, ग्राम ज्योति व चाइल्डलाइन के केंद्र समन्यवक मुकेश कुमार दुबे की अगुवाई में चलाया जा रहा है जिसमे चाइल्डलाइन के सदस्य निक्कू कुमार साह, इब्नुल हसन, निशा कुमारी, सनातन मुर्मू की सराहनीय भूमिका रही।