कोडरमा। डुमरी में हुए उपचुनाव में झामुमो प्रत्यासी बेबी देवी की जीत स्वर्गीय जगन्नाथ महतो की सच्ची श्रद्धांजलि है। उपरोक्त बातें कोडरमा झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता संजय साजन ने कही। उन्होंने कहा कि टाइगर जगन्नाथ दा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जहां एक ओर एनडीए गठबंधन के लोग तरह-तरह के प्रलोभन देकर वहां के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही थी, वहीं डुमरी के जनता ने यह बता दिया अभी भी वे लोग के दिल में टाइगर जगन्नाथ महतो बसते हैं और इसी का नतीजा है कि सभी बातों को भूलकर जगन्नाथ महतो से अधिक वोट देकर बेबी देवी को जीत दिलाए। उन्होंने कहा कि कभी बाबूलाल मरांडी कहते थे कि खेती बारी कर लूंगा पर भाजपा में नहीं जाऊंगा, पर आज वे संकल्प सभा के नाम पर जनता को बरगलाने निकले हैं, लेकिन राज्य की जनता जानती है कि राज्य में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now