झरिया । प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में माननीय सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने वित्त तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामेश्वर उरांव जी से मुलाकात किया।
मुलाकात के दौरान जिला स्तर पर गरीब परिवारो के छूटे हुए सदस्यों का राशन कार्ड में नाम जोड़ने, हरा कार्ड हेतु पेंडिंग आवेदनों का शीघ्र निस्पादित करने।
झरिया में मार्केटिंग पदाधिकारी का हो न्यूक्ती:
झरिया में मार्केटिंग ऑफिसर के रिक्त पद पर योग्य पदाधिकारी का पदस्थापन तथा समय पर पीडीएस डीलर द्वारा राशन कार्ड लाभुकों को अनाज वितरण संबंधित मामलों पर राज्य के वरीय अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया।
परिवार के अन्य सदस्यों का कार्ड में नाम जोडा जाये:
विधायक ने कहा की राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आनलाइन आवेदन होता है। उस आवेदन को क्रमवार राज्य मुख्यालय द्वारा संबंधित जिले को भेजा जाता है। एक बार में 20 लोगों का नाम ही जिला के डैसबोर्ड में दिखता है। जिसे संबंधित राशन कार्ड में जोड़ा जा सकता है। इस प्रक्रिया में काफी विलंब हो रहा है तथा जरुरतमंद लाभुकों समय पर राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड नहीं मिलने पर राज्य सरकार के योजना से वंचित रह जाते हैं। जिसपर मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की आश्वासन दिया।