बेगूसराय। बेगूसराय में दहेज के लिए मारपीट के बाद तेजाब पिलाकर विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-छह की है। मृतका राहुल कुमार ठाकुर की पत्नी सीमा कुमारी है।
मृतका के मायके वाले खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र स्थित सहरबन्नी गांव निवासी बद्री ठाकुर ने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों ने बताया कि मंगलवार को तबियत खराब होने की सूचना पाकर जब तेघड़ा स्थित अस्पताल पहुंचे तो अपनी बेटी को गंभीर हालत में देखकर बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां कि ईलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2021 में सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर बेटी का विवाह किया था। एक वर्ष का एक पुत्र भी हुआ। लेकिन ससुराल वाले और सोना एवं पैसा लाने के लिए बराबर प्रताड़ित तथा मारपीट करते थे।
बुधवार को परेशान होकर जब सीमा ने मायके जाने की बात की तो ससुराल वालों ने पहले मारपीट किया। उसके बाद पानी के बदले तेजाब पिला दिया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल तेघड़ा थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।