कोडरमा। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का तीसरा क़िस्त मंगलवार को लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री बेबी देवी द्वारा जारी किया गया। वहीं मंत्री के उक्त लाइव कार्यक्रम में जिले के 200 लाभुक महिलाएं समाहरणालय स्थित सभागार में शामिल हुए और आनलाइन के माध्यम से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय मंत्री के अलावे विधायक कल्पना मुर्मू ने जिले की लाभुक महिलाओं से संवाद किया, इस दौरान जयनगर प्रखंड की बबिता देवी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि योजना का लाभ मुझे मिला है और इस राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर कर रही हूं, कार्यक्रम के दौरान कोडरमा जिले के 108914 लाभुक महिलाओं के बीच 10,89,14,000 की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से बतौर तीसरा क़िस्त का भुगतान किया गया।
डीसी ने जागरूकता रथ को किया रवाना
लाइव कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न गांवों व शहरों का भ्रमण कर 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक कि महिलाओं व बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक करेगा। इसके बाद उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों व लाभुक महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का सेल्फी लिया। मौके पर डीसी के अलावे एसी पूनम कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत, डीआईओ सुभाष प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।