कोडरमा। गोगो योजना के नाम पर जनता को दिगभ्रमित करने के मामले में राजद जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष रामधन यादव और जेएमएम जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से उपायुक्त मेघा भारद्वाज को मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की है। नेताद्वय ने ज्ञापन के जरिय कहा है कि जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गो-गो दीदी योजना के तहत 21 सौ रुपये का लाभ देने का भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण महिलाओं के बीच भ्रम फैलाकर फार्म भरवाया जा रहा। वहीं कई जगहों पर महिलाओं द्वारा गो-गो योजना के नाम पर फार्म भरवाने के लिए बिचैलिया और दलाल द्वारा अवैध पैसों की वसूली करने की भी सूचना प्राप्त हो रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार की समाज कल्याण विभाग द्वारा इस तरह की कोई योजना संचालित नही है। झारखंड सरकार की मंईंयां सम्मान योजना संचालित है, उसके तहत महिलाओं को दो क़िस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है, जबकि तीसरे क़िस्त की राशि भी कार्य प्रगति पर है। ऐसे में जिले में गो-गो योजना के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि गिरिडीह जिले में गो-गो योजना को लेकर प्रशासन ने भ्रम फैलाने वाला योजना करार दिया है और सार्वजनिक रूप से नोटिस जारी कर जनता को फर्जी योजना से सचेत रहने की अपील किया गया है।
जेएमएम जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय और राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने उपायुक्त से गो-गो योजना को लेकर जनता को गुमराह करने और फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए अविलम्ब आवश्यक कारवाई करने की मांग की है।