कोडरमा। मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे….. पावन पुनीता नगरी साकेत में रामलला पुनर्प्रतिष्ठित होने के शुभ अवसर पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल सभागार में प्रभु श्री रामचंद्र जी के मुख्य आतिथ्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने राममंदिर के पुनर्निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा से लोगों को अवगत कराया तथा राममय संध्या में सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभेच्छाएं भी दी। श्री कुमार ने “मंदिर वहीं बनाएंगे“ नाम की कविता का पाठ भी किया। वहीं भजन संध्या की अगुआई शहर के प्रतिष्ठित गायक नवीन पंड्या ने की। मंगल भवन अमंगल हारी से जब नवीन पंड्या ने कार्यक्रम की शुरुआत की तो सभी भक्ति रस में सराबोर हो उठे।
विद्यालय के निदेशक राजेंद्र शर्मा एवं संगीता शर्मा ने मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भगवा अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया, वहीं प्राचार्य ने भजन गायक नवीन पंड्या एवं टीम को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया, मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक कृष्णकांत मिश्र ने किया। मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग इस अनूठे कार्यक्रम के गवाह बने।