झुमरीतिलैया (कोडरमा)। वैष्णों देवी मंदिर असनाबाद में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। ज्ञात हो कि प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहां श्रद्धालु भक्तों और महिलाओं द्वारा भजन कार्यक्रम किया जाता है एवं अब प्रत्येक माह में एक दिन भंडारे का आयोजन की शुरुआत की गई है। 2018 में बने वैष्णों देवी मंदिर को आने वाले दिनों में एक भव्य रूप देने की योजना भी बनाई गई है।
वहीं समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह व महासचिव चंदन चक्रवर्ती ने बताया कि उक्त मंदिर को अगले एक से दो वर्ष में और भव्य रूप दिया जाएगा। इसमें एक पहाड़ नुमा मंदिर, गुफा के अंदर मातारानी का दरबार लगभग 50 से 60 फीट ऊंचा पहाड़ बनाने की योजना है। यहीं पर बाबा भोलेनाथ की जटा से अनवरत जल परवाह होता रहेगा। यह मंदिर असनाबाद के टीओपी गली से आगे और छठ तालाब के समीप स्थित है। इधर भंडारा का शुभारंभ पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने भक्तों को प्रसाद देकर की। उन्होंने कहा कि हाल में ही शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा में लोग जुटे रहे और अब यहां वैष्णों देवी मंदिर में भंडारे का आयोजन भक्तों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि भक्ति में ही शक्ति है।
यहां मां भजनों के कार्यक्रम में जहां गायकों को बेहतर मंच मिलता है, वहीं श्रद्धालु भक्त भी कार्यक्रम में शामिल होकर घंटो तनाव से मुक्त रहते हैं। मौके पर विजय बर्णवाल, राकेश सिन्हा, दिलीप दांगी, कुलदीप यादव, शिद्धि प्रसाद, रौनक सिंह, परमानंद सेठ मुन्ना, नवीन सिन्हा, विवेक कुमार समेत कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।