झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के साहू धर्मशाला में भीम आर्मी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विकाश कुमार एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र दास ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से 26 नवंबर को अम्बेडकर चौक झुमरीतिलैया में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ सकल्प दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं जिलाध्यक्ष विकाश कुमार ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार कर राष्ट्रपति को सौपे थे एवं दुनिया का सबसे बड़ा संविधान देश को देकर पूरे देशवासियों को मूलनिवासियों को अधिकार दिए। हमें अपना अधिकार बचा कर रखना है।
वहीं भीम आर्मी चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष रामदेव यादव ने कहा कि 26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाबा साहेब अम्बेडकर एवं बहुजन महापुरूषों को याद कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरुरत है। कार्यक्रम में मुकेश कुमार, पवन कुमार, राजू दास, कुलदीप रविदास, पंकज कुमार दास, राजू कुमार दास, चंदन कुमार दास, बिनोद आदि लोग मौजूद थे।