कोडरमा। भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक एन.एस.एफ.डी.सी रजनीश कुमार जेनाव जिला में होने वाली विकास भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकास भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।
समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए। इस अभियान को सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए। प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं।
बैठक में उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज, एसी अनिल तिर्की, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, डीटीओ विजय कुमार सोनी, सीएस डॉ. अनिल कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, श्रम अधीक्षक अनिल, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीक प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक आदि मौजूद थे।