मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ के नेतृत्व में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ रिंकू, बीपीओ राकेश रंजन एवं सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व प्रखंड कर्मी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से अबुवा आवास के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई।
इस दौरान बीडीओ ने बताया कि 16 पंचायतों में तिथिवार कार्यक्रम होना है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार अपने-अपने पंचायत में करना है। हर पंचायत में 22 स्टॉल लगाए जाएंगे। बैठक में मुखिया बेदू साव, सुनील यादव, रंजीत सिंह, नीता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, देवनारायण यादव, दशरथ यादव उर्फ संजू, सुभाष यादव, अनुराधा सीता, पंसस अफजल मियां, उपेंद्र यादव, पंचायत सेवक टुकन साव, श्याम सुन्दर यादव, रामचंद्र यादव आदि प्रखंड कर्मी मौजूद थे।