झरिया। कोयलांचल की सबसे बेहतरीन गणेश महोत्सव में सुमार डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान में 35 वां वार्षिक गणेश महोत्सव के लिए भूमिपूजन का आयोजन शनिवार को किया गया है। पूजा में कमिटी के अध्यक्ष एम के ठाकुर, उत्सव राम,दिनेश यादव, अवध बिहारी राम,गोगा पांडेय, पंकज साह, रमेश गुप्ता, विकास मंडल सहित मेला संचालक पवन प्रजापति शामिल है। अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया है की गणेशजी की पूजा 18 सितम्बर से शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर भब्य मेला का आयोजन किया जायेगा, मेला 15 दिनों तक चलेगा।
पूजा एवम मेला देखने के लिए झरखड़ के अलावा, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बंगाल से भी पुराने भक्तों का ताता लगा रहता है। पूजा की शुरूआत स्थानीय युवक मुकेश अग्रवाल ने 35 वर्ष पूर्व शुरू किया था। आज मेला एवम पूजा की ख्याति दूर दूर तक पहुंच गई हैं। मेला में शांति स्थापित करने के लिए 150 सदस्यों की टीम बनाई गई है।