जयनगर (कोडरमा)। थाना क्षेत्र के कटिया पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया रेखा देवी प्रतिनिधि हिंद किशोर राम ने अपने ही पंचायत के लोगो पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व मुखिया ने अनुसूचित जाति, जनजाति थाना कोडरमा में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है। वही आवेदन में उन्होंने कहा है कि अपने ही गांव के सुनील वर्णवाल पिता स्वर्गीय बद्री मोदी एवं आरती देवी पति स्व चंद्र शेखर वर्णवाल के बीच आपसी विवाद हो जाने के कारण उनलोगो के किए गए पंचायती में कुछ गणमान्य पद को साक्ष्य हेतु बुलाया गया था, जिसमे समाज के लोग मनोज चैधरी, महेंद्र राय, मोहन स्वर्णकार, महेश रजक, संतोष कुमार उपस्थित थे।
इसी बीच आरती देवी के पुत्र विद्या भूषण सागर उर्फ भूषण वर्णवाल, भार्गव कुमार वर्णवाल दोनो के पिता स्व चंद्र शेखर वर्णवाल ग्राम कटिया निवासी पवन वर्णवाल पिता द्वारिका मोदी, द्वारिका मोदी पिता स्व बाबूलाल मोदी साकिन कुमारडूबी उपरोक्त सभी ने मजमा बनाकर आए हुए गणमान्य पंचों के समक्ष मुझे गाली गलौज किया और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया। इस संबंध में नामजद लोगों के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।