मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बार फिर अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां मोबाइल फोन से सेल्फी लेने का बहाना कर एक पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड। उसने अपने पति को पेड़ से बांधकर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग दोड़ कर उसकी जान बचा दी अन्यथा पत्नी ने काम तमाम कर ही दिया था।मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर सराय पंचायत के एक गांव का है।
पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने पहुँचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों के द्वारा आग से झुलसा हुआ व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने साहेबगंज पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस की टीम हड़कत में आई और जाँच पड़ताल के साथ साथ स्थानीय लोगों की मदद से घायल तक पहुंची। स्थिति को गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिबगंज से घायल को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।आग से घायल हुए व्यक्ति का जब मेडिकल कॉलेज में पुलिस बयान ले रही थी तो सुनने वाले भी हैरान रह गए । जब घायल ने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया और कहा कि हमारी पत्नी ने ही हमें मारना चाहती है।मोबाइल से सेल्फी लेने के बहाने पहले पेड़ से बांध दिया और फिर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दिया।गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने देखा और मुझे बचा लिया।अन्यथा तड़पकर वही मर जाते. वही आरोपित पत्नी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे घायल पति के बयान के बाद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। साहेबगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा की थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर सराय पंचायत के एक गांव का मामला है जहां पति जलने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पति के फर्द बयान पर पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। घायल पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि जलाकर जिंदा मार देने की कोशिश की थी।