मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी से सांसद व राजनेता राघव चड्ढा इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हाल ही में 13 मई को दोनों की सगाई हुई थी और इसके बाद अब विवाह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि परिणीति और राघव अक्तूबर महीने की 28 व 29 तारीख को विवाह सूत्र में बंध सकते हैं। सगाई के बाद से दोनों कई जगह इकट्ठा देखे जा रहे हैं। मई महीने में उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया था। इसी दौरान वे उदयपुर में भी देखे गए थे।
उदय विलास में नहीं बनी बात
राघव तथा परिणीति के विवाह के लिए राजस्थान में डैस्टीनेशन विवाह की तैयारी चल रही है। सूत्र बता रहे हैं कि उदयपुर के ओबराय उदय विलास में शादी के आयोजन के लिए चर्चा सुनने को मिली थी, लेकिन पता लगा है कि अभी भी आयोजन के लिए स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। पता चला है कि उदय विलास में कमरों के छोटे होने तथा संख्या कम होने को लेकर कुछ समस्या आई है। गौरतलब है कि उदय विलास में 87 कमरे हैं, लेकिन दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदारों के इन कमरों में एडजस्ट होने को लेकर समस्या आ सकती थी जिस कारण अभी तक उदय विलास को फाइनल नहीं किया गया।