कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा बीडीओ, सीओ व सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। वहीं उन्होंने आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ताकि निर्वाचन प्रक्रिया का निर्बाध रूप से सफल संचालन किया जा सके।
वहीं स्वास्थ्य विभाग को सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मेडिकल किट उपलब्ध करने, बीडीओ को प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय, शीतल पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने, बिजली विभाग के पदाधिकारी को मतदान दिवस के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं मतदान प्रतिशत में अधिकाधिक वृद्धि के दृष्टिकोण से सभी बीएलओ व बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को घर-घर जाकर 20 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जायें, उन्हें उनके मतदान केंद्र के बारे में जानकारी दें और मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर समेत सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य लोग शामिल थे।