कोडरमा। झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शनिवार को कोडरमा पहुंचे। इस दौरान जलवाबाद, नगरखारा स्थित भाजपा कार्य समिति सदस्य ओबीसी मोर्चा विनोद कुमार मुन्ना के आवास पर उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर किया गया।
वहीं उनके द्वारा चंद्रवंशी समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगों को भाजपा को वोट देने की अपील किया। वहीं उन्होंने कहा कि मोदी के सपने को साकार करने के लिए अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों से विजय बनाना है। वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों, युवाओं महिलाओं व अभिभावकों की चिंता व सम्मान करते हैं। उनके सपने को साकार चार सौ पार सीट पर विजय बनाकर करेंगे।
मौके पर जयप्रकाश राम, उमेश राम, विरेंद्र राम, देवेंद्र कुमार, रविंद्र वर्मा, सुजित चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, लखन राम, गौतम चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, सीताराम भगत, धीरज चंद्रवंशी समेत सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।