कोडरमा। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर चलने फिरने से लाचार वरिष्ठ बुजुर्गों व दिव्यांगों को होम वोटिंग की सुविधा मिलने पर ऐसे वोटरों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया।
वहीं शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित महावीर मुहल्ला में लगभग 100 वर्षीय महिला देवन्ति देवी के घर जब प्रशासन की टीम वोट के लिए पहुंची तो बुजुर्ग महिला काफी उत्साहित दिखी, वोट डालने के बाद बुजुर्ग महिला ने उपायुक्त और निर्वाचन आयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि शारीरिक अवस्था के कारण वे इस बार वोट डालने से असमर्थ थीं, उन्हें उम्मीद नही था कि उम्र के अंतिम पड़ाव में उन्हें वोट डालने का अवसर घर बैठे प्रदान किया जाएगा।
महिला ने जिलेवासियों से भी वोट डालने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। इधर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 25 लोगों को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले चलने फिरने से असमर्थ वोटरों की संख्या 14 है, जबकि चलने फिरने से असमर्थ दिव्यांग वोटरों की संख्या 11 है।