मरकच्चो (कोडरमा)। कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नवलशाही चैक के समीप शनिवार को उत्तम मेडिकल हाॅल में रक्त सेवा संघ कोडरमा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में ग्रामीण बहुत उत्साह से जुटें और रक्तदान किया। सर्वप्रथम रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व समाजसेवी महावीर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रक्तदान करने वालों में कई समाजसेवी, शिक्षक, पत्रकार व ग्रामीण, नेता समेत पुलिस पदाधिकारी ने रक्तदान किए। रक्तदान शिविर में संस्था के संस्थापक राहुल वर्णवाल ने बताया कि संस्था का लक्ष्य रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करना और जागरूकता लाना है।
इस शिविर में पत्रकारों, शिक्षकों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए स्वयं रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में एसआई कुमार शिवम, मो. शब्बीर आलम, अरविंद सिन्हा, मो. कलीमुद्दीन, राहुल साव, सुरेंद्र कुमार यादव, रामकिशुन बेसरा, रोहित साव, महेश साव, सुधीर कुमार, पप्पू खान, बीरेंद्र साव, पिंटू साव, व्यवासयी किशोर गुप्ता, उत्तम अग्रवाल, शंकर साहू, शिक्षक कृष्णदेव रविदास, किशोर यादव, मुन्ना मिस्त्री, महेश कुमार यादव ने रक्तदान किया। मौके पर सुधीर कुमार, बर्णवाल, फलजीत कुमार, खगेंद्र दास, सुजीत कुमार, अजय कुमार, राहुल केशरी, मिथलेश कुमार, अक्षय त्रिवेदी, गुरमीत छावड़ा, शशिभूषण सिंह, शाहबाज हुसैन, बृजकिशोर शर्मा, प्रमोद राणा, शिवनारायण ठाकुर, संतोष यादव आदि मौजूद थे।