झुमरीतिलैया (कोडरमा)। भारतीय रेलवे स्वच्छता सप्ताह 16 से 24 सितंबर तक आयोजित कर रहा है। इसके तहत शनिवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर धनबाद रेल मंडल के सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता पीजे तिर्की ने स्वच्छता की सपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है। भारतीय रेल ट्रेन से लेकर प्लेटफाॅर्म की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देती है। करोड़ो लोग एक छोर से दूसरे छोर तक ट्रेनों के जरिये आना जाना करते है। ऐसे में प्रतेक यात्रियों को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
कूड़े और सामग्री को कूड़ेदान में ही डाले। वहीं स्टेशन अधीक्षक शभु शंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अष्विन वैष्य एवं रेलवे अधिकारियों के दिशा निर्देश को लेकर जागरूकता अभियान के तहत एक सप्ताह तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचने के लिए रेलवे का एक बड़ा समूह अपने बड़े अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्य किया जा रहा है। इसमे पाॅलिथीन का प्रयोग न करे न किसी को करने दे।
स्वच्छता के लिए महात्मा गांधी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जो न केवल स्वत्रंत हो बल्कि स्वच्छ और विकसित भी हो जैसे शपथ ली। मौके पर जवहार लाल, मनोहर राय, अंकुर कुमार, डी.एन प्रसाद, कैरेज एंड बैगन के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य विभागों के कर्मी मौजूद थे। बतादें कि स्वच्छता अभियान के तहत आज सफाई एवं यात्रियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।