कोडरमा। कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के पुरनाथाम में पानी में डूबे एक युवक और दो लड़कों के शवों को अंत्यपरीक्षण के बाद मंगलवार को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। तीनों गांव स्थित एक तालाब में नहाने गए थे। घटना सोमवार की है। देर रात दो शव निकाल लिए गए थे जबकि एक शव मंगलवार की सुबह निकाला गया।
मृतकों की पहचान सोहेल अंसारी (19), शाहबाज अंसारी (12) और अरबाज अंसारी (12) के रूप में हुई है। घटना के बाबत चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लड़के अपने घर के पास स्थित एक तालाब में सोमवार को नहाने के लिए गये थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जब देर शाम तक सभी घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्यों ने चिंता व्यक्त की। इसके बाद वह तालाब के आसपास के इलाकों में छानबीन की लेकिन तीनों का कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तालाब में उनकी तालाश शुरू की। घंटों खोजबीन के बाद रात में दो शवों की बरामदगी हो गयी जबकि रात हो जाने के कारण एक का शव बरामद नहीं हो सका। मंगलवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गयी तो तीसरे का शव भी बरामद हो गया। तालाब के पास उन बच्चों का कपड़ा बरामद हुआ। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृत लड़के आपस में रिश्तेदार थे और इनमें एक जयपुर से यहां शादी समारोह में भाग लेने पहुंचा था।