बोकारो: बोकारो के बीजीएच के पास स्थित कचरा गोदाम में चास थाना निवासी युवक सूरज रवानी पर राजेश नाम के युवक ने हमला कर दिया। शराब के नशे में उसने सूरज के पेट में बीयर की बोतल घुसेड़ दी। पेट में बियर की बोतल से हुए हमले से सूरज रवानी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद उसे आसपास के लोगों मे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि शुरुआती तौर पर जो जानकारी मिली है, उसमें नशे की हालत में राजेश नाम के युवक द्वारा हमला करने का लग रहा है। फिर भी जैसे ही मरीज बोलने की स्थिति में होगा उससे जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में इलाजरत सूरज रवानी की हालत को देखते हुए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बोकारो के युवा नशे के चपेट में आ गए हैं। आए दिन नशे आकर घटनाओं को अंजाम देने के मामले सामने आ रहे हैं।